BFA Course in Hindi Details ( बीएफए ) Bachelor of Fine Arts
BFA Course in Hindi Details हेलो Student आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीएफए (BFA Course) क्या है, कैसे करें? पूरी जानकारी देंगे I तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
BFA Course Details in Hindi
हर किसी का सपना होता है की वो ऐसे क्षेत्र में काम करे जो उसे पसंद हो और ऐसा काम करने के बदले उसे पैसे भी मिले। वर्तमान समय में हमारे पास अनेक सारे Career Options होते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में बढ़ती जरूरत के हिसाब से अनेक प्रकार कि field मौजूद है। लेकिन वर्तमान समय में अनेक सारे युवा कला विषय में Graduation करना चाहते हैं। और उसके बाद Career Options ढूंढते हैं।
अगर आपका भी Interest Arts से संबधित क्षेत्र में है और आप BFA Course के बारे में जानकारी एकत्रित करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस post में हम BFA से जुडी सभी जानकारी देंगे I
जैसे :- BFA Full Form, Duration, Eligibility, Entrance Exams, Top BFA Colleges, Recruiters, Job Types, Salary और अन्य चीजों के बारे हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं
( बीएफए ) BFA का Full Form “Bachelor Of Fine Arts” इसे हिंदी में “ललित कला स्नातक” कहते हैं
यह एक स्नातक कार्यक्रम है जिसमें आपको मूर्तिकला, चित्रकला, नृत्य, फोटोग्राफी आदि कला के दृश्य कार्य सिखाए जाते हैं। जो लोग कल्पना करके कुछ नया बनाने की इच्छा रखते हैं, वे इस पाठ्यक्रम को कर सकते हैं। इसे बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स
( Bachelor Of Visual Arts ) के नाम से भी जाना जाता है।
बीएफए कोर्स की अवधि ( BFA Duration )
बीएफए एक प्रकार का 3 वर्षीय डिग्री कोर्स है। इस Course की अवधि 3 साल की होती है जिसमे आपको 6 Semester पढ़ने होते है और एक Semester 6 महीने का होता है। इसमें आपको Theory के साथ साथ Practical Knowledge भी दिया जाता हैI
बीएफए कोर्स करने की पात्रता ( BFA Eligibility )
इस Course में Admission पाने के लिए आपको हाई स्कूल और 12th पास किया होना चाहिए। कुछ College Minimum Marks 50 % से 60 % तक अंक लाना अनिवार्य होता है, तभी इन कॉलेज में BFA कोर्स करने के लिए एडमिशन मिलता है। और कुछ University और College इसके लिए प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन करती है।
BFA के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा ( BFA Entrance Exams )
BFA के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के नाम कुछ इस प्रकार के है।
- Banaras Hindu University Entrance Examination
- Delhi University Entrance Exam
- JNAFAU Entrance Exam
- Jawaharlal Nehru University Entrance Exam
- UPES DAT
- JMI Entrance Exam
भारत में शीर्ष बीएफए कॉलेज ( Top BFA Colleges in India )
- Kamla Nehru College for Women – [KNC], Kapurthala
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University – [CSJMU], Kanpur
- Chandigarh University – [CU], Chandigarh
- University of Lucknow – [LU], Lucknow
- NIMS University, Jaipur
- Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya – [ABVHV], Bhopal
- Dhirendra Mahila Mahavidyalaya, Varanasi
- Amity University, Lucknow
- Patna University – [PU], Patna
- Dr Babasaheb Ambedkar Marathwada University – [BAMU], Aurangabad
- Bharati Vidyapeeth’s College of Fine Arts, Pune, Maharashtra
- DAVINCI Media College, Chennai, Tamil Nadu
- विश्व के शीर्ष बीएफए कॉलेज ( Top BFA Colleges in the World )
दुनिया में बीएफए कोर्स के लिए शीर्ष 10 कॉलेजों में से कुछ इस प्रकार हैं।
- Royal College of Art, United Kingdom
- University of The Arts London, United Kingdom
- Parsons School of Design At The New School, United States
- Rhode Island School of Design (RISD), United States
- Massachusetts Institute of Technology (MIT), United States
- Politecnico Di Milano, Italy
- Aalto University, Finland
- Glasgow School of Art (GSA), United Kingdom
- School of The Art Institute Of Chicago (SAIC), United States
- Pratt Institute, United States
BFA Fees ( बीएफए कोर्स की फीस )
बीएफए कोर्स की फीस हर College की Fees उसके Infrastructure, Facility, Ranking जैसे कारको पर निर्भर करता है। भारत में BFA की Average Fees 10,000 से 1 लाख के बिच में हो सकती है। बीएफए डिग्री जो अलग-अलग विषय में करता है। तो उसके लिए अलग अलग फीस लगती है एस डिग्री के लिए न्यूनतम 10000 से अधिकतम 2.5 लाख का खर्चा आ सकता है।
बीएफए सामान्य विषय ( BFA Common Subjects )
BFA की डिग्री Acting, डांसिंग, Singing, फोटोग्राफी, Printing, इसके अलावा Performing Arts में Animation, Painting, Photography, Visual Arts, Literature इत्यादी विषयों में होती है।
- Art History
- Design Communication
- Painting
- Printmaking
- Sculpture
- Sketching
BFA Job Types & BFA कोर्स में Career Scope
इस Course को Pursue करने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार की नौकरी पा सकते है।
कला क्षेत्र से संबंधित रुचि रखने वाले लोगों को BFA कोर्स करने के बाद अनेक सारे करियर ऑप्शन मिलते हैं, क्योंकि यह कोर्स बहुत बड़ा है। इसके अंदर अनेक सारे विषय आते हैं और अलग-अलग प्रकार के क्षेत्र शामिल है। इसीलिए इसमें अलग-अलग प्रकार के अनेक पद हैं, जिन पर नौकरी मिलती है। आइए जान लेते हैं:
- actor
- painter
- singing
- Animator
- script writer
- Art teacher
- Art director
- Cartoonist
- Graphic designer
- Art conversator
- Multimedia master
BFA Employment Area ( बीएफए रोजगार क्षेत्र ) :- FA Complete करने के बाद आपको निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है।
- Animation
- Educational Institutions
- Design
- Film
- Theatre
- Teaching
BFA Salary ( बीएफए वेतन ) :- BFA करने के बाद आपका वेतन आपके अनुभव, कौशल, कंपनी का आकार, उद्योग का प्रकार जैसे कारको पर निर्भर करता है। अगर आप Fresher के रूप में काम करते हो तो आपको बहोत काम वेतन में काम करना पड़ेगा पर जैसे जैसे आपका अनुभव और कौशल बढ़ जायेगा वैसे वैसे आपकी Salary भी बढ़ती जाएगी और अगर आपको उस जगह पर ज्यादा Salary नहीं मिलती तो आप अन्य जगह पर Job के लिए Apply कर सकते है। BFA की Average Salary 20000 से 50000 Per Month हो सकती है।
Advance Courses after BFA :-
BFA Course सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद अगर आप को आगे की पढाई करने की इच्छा हो तो आप Master of Fine Arts (MFA) या फिर Master of Arts (MA) भी कर सकते है।