Indian Army की तैयारी कैसे करें ? Join Indian Army Kaise kare?
Join Indian Army से सम्ब्नधित जानकारी देंगे, इंडियन आर्मी या भारतीय सेना में भर्ती होना हर भारतवासी का सपना होता है। Indian Army में भर्ती होना बहुत ही गर्व की बात होती है। भारत के नौजवान, आर्मी में शामिल होकर देश की रक्षा करने को हमेशा तैयार रहते हैं। इंडियन आर्मी में भर्तियां भी समय-समय पर निकलती ही रहती है। इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों में शामिल हो सकते हैं। Join India Army की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आर्मी ज्वाइन करने के इच्छुक छात्र अपनी योग्यता के अनुसार ऑफिसर सेलेक्शन श्रेणी या जेसीओ/ओआर एनरोलमेंट के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के तरीकों की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ सकते हैं। हम उन्ही विद्यार्थीयो के लिए इंडियन आर्मी की भर्ती की तैयारी करते है उनके लिए सबसे जानकारी और महत्पूर्ण Indian Army Ki Taiyari Kaise Kare जानकारी इसी Post के माध्यम से मिल जाएगी |
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे ? | How to Join Indian Army ?
इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए समय-समय पर अलग-अलग लेवल पर भर्ती के लिए आवेदन आयोजित की जाती है। आर्मी में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में भर्ती के लिए रैली प्रक्रिया भी आयोजित की जाती है। आयु-सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल के सभी मानकों को पूरा करने वाला उम्मीदवार सेना में भर्ती होने योग्य होता है। भर्ती कार्यक्रम स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है, और अन्य मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित किया जाता है।
सामान्यतः आर्मी में भर्ती के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है.
1. शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical htness test)
2. आम प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) सबके लिए नहीं।
3. ऐपटीट्यूड टेस्ट (Aptitude Testi
क्या आप आर्मी में भर्ती होना चाहते है और अपना Career बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े आपको पूरी जानकारी दी जाएगी आइप इस पोस्ट के माध्यम से जानते है आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको क्या क्या तैयारी करनी होगी सबसे पहले हम आपको शारीरिक फिटनेस परीक्षा के बारे में बताएंगे।
इंडियन आर्मी ज्वाइन प्रक्रिया
10वी, 12वी और ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गयी लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं।
- 10वी के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें
- 12वी के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें
- ग्रेजुएशन के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें
Join Indian Army Kaise kare? Indian Army की तैयारी कैसे करें
भारत में Indian ARMY और रक्षा सेवाओं में बहुत अच्छा Career है गाँव शहर आदि बहुत स्थानों तथा भारत की रक्षा के लिए प्यार रखने वालों की कमी नहीं और इसी कमी को दिल से दिखानों और हौसलों को उड़ान देने के लिए आर्मी प्रति वर्ष खुली एवं Form भर्ती आयोजित करती है, जिसमें लाखों की संख्या में विद्यार्थी इस प्रतियोगिता और इस नौकरी को पाने के लिए जी जान से मेहनत करते है. पर आज हम इस Post में इंडियन आर्मी के बारे में विस्तार से जानेगे।
Indian Army Physical Fitness Test
आर्मी सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक का Indian Army Physical Fitness Test होता है युद्ध के लिए यह एक ज़रूरी टेस्ट है. Solder GD और Solder Tradesman की तैयारी करने वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की Physical Fitness Test में प्राप्त किये गए Numbers की फाइनल मेरिट में बड़ी भूमिका होती है इसके बारे आगे विस्तार से Join Indian Army Kaise kare
फिटनेस टेस्ट में आपको निम्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से परखा जाएगा
(A) 1.6 KM की दौड़ (1600 Meter Sol GD)
• Group-1 के लिए 5 Min. 40 Second
• Group-11 के लिए 5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 Meter दौड़ के लिए अधिक समय निम्न प्रकार है.
• 5000 फिट से लेकर 9000 फिट के बिच वालों को 30 Second Extra • 9000 फिट से 1200 फिट के बिच वालों को 120 Second Extra
(B) दीम पर पुल अप्स
• डीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने पर 40 मार्क्स मिलते है
• 9 लगाने पर 33 मार्क्स
• B लगाने पर 27 मार्क्स
(C) 9 Fit लम्बी कूद
• 9 Fit की लम्बी कूद के लिए कोई मार्क्स इसमें पास होने जरूरी है,
(D) Zig Zag Body Balance
- इसमें आपको पास होना है इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे
- Merit में आने के लिए नंबर
भारतीय सेना के लिए शारिरिक योग्यता
Army Join करने के लिए शारीरिक योग्यता उपयुक्त होनी बहुत जरुरी हैं क्युकी अगर कोई उम्मीदवार इसमें अनुतीर्ण होता हैं तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता हैं उसके बाद आप नयी भर्ती आने पर ही वापिस इसमें आवेदन कर पाएंगे.
- लम्बाई – 170 cm
- वजन – 50 Kg
- आखे – 6/6
- इसलिए अलावा जो भी व्यक्ति आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके शरीर में किसी प्रकार का फेक्चर नही होना चाहिए.
Join Indian Army Online Form Apply
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होता हैं व आर्मी भर्ती से सम्बंधित व वेतन एवं चयन प्रक्रिया आदि से सम्ब्नधित पूरी जानकारी आपको इनकी वेबसाइट पर मिल जाती हैं INDIAN ARMY पर आप भारतीय आर्मी से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
Army के Candidates को PFT के प्रदर्शन के आधार पर
1 Solder GD
2. Solder Technical
3 Clerk
4 Nursing
5. Assistant and Solder Tradesman को कुछ निम्न प्रकार से बोनस अंक दिए जाते हैं.
भारतीय सेना(Indian Army )भर्ती आम प्रक्रिया
आर्मी में नौकरी प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं उसके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है.
- सर्वप्रथम आपको joinindianarmy.nic.in पर जाकर आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होता है.
- अब आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज आदि की जांच की जाती है.
- अब सभी आवेदनकर्ताओ के लिए Physical Fitness Test आयोजित किया जाता है.
- जो जो उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं उनका Physical Measurement Test लिया जाता है.
- इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को अब मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है.
- जो भी उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है.
- अब मेरिट जारी की जाती हैं उसके द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
- उसके बाद सभी सफल उम्मीदवारों को अपने अपने केन्द्रो में रिपोर्ट करने के लिए भेजा जाता है.
इसे भी जरूर पढ़ें :
- E Shram Card Registration 2021 Portal Login E Shramik Card Status
- Khan Sir GS Notes PDF Download Hindi All [ Patna Class Notes PDF ]
- Railways TC Recruitment 2021 » 5000 Post | Notification Details
- IAS Kaise Bane ? आईएएस की तैयारी कैसे करें IAS Officer Kaise Bane
How To Apply Indian Army Form
Army के Form Online भरने के लिए आपके पास निम्न Document होना जरुरी है, High School / Metric प्रमाण पत्र के आधार पर Form में भरना Important है. Join Indian Army Kaise kare
1. आवेदक का नाम
2. पिता का नाम
3. माता का नाम
4. जन्म की तारीख
5. 10वीं/ 12वीं की मार्कशीट का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
6. आपके पास अपना E-mail पता होना जरुरी है जिस पर भर्ती प्रक्रीया की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
7. आपके पास अपना Mobile No. होना चाहिए जिस पर समय-समय पर भर्ती की जानकारी मिलती रहे.
8. आपको Online Form में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और Block का विवरण सही-सही देना आवश्यक है
9. अपना Passport Size Photo जो की Scan किया हुआ हो (10-20KB & JPEG Format) होना जरुरी है यह Photo Online Form में डाला जाता है इसके साथ ही Scan
किया हुआ Signature भी जरुरी है.
10, Pan Card Army सेना में भर्ती होने वाले को भर्ती के समय अपना Pan Card रखना चाहिए.