JEE Main 2020-21 की तैयारी के लिए कौन-कौन से टॉपिक हैं ? Important जानिए.

JEE Main Exam Eligibility in Hindi

2

JEE Main 2020 की तैयारी के लिए कौन-कौन से टॉपिक हैं important हैं दोस्तों आज हम  आप सभी को  इस लेख में आप सभी विद्यार्थियों को ( JEE Main 2020 ) के बारे में बताएंगे, जिससे आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा सकते हैं, और  JEE Main 2020 की तैयारी के लिए कौन-कौन से टॉपिक हैं important हैं  आज हम आप सभी विद्यार्थियों को बताएंगे, जैसे कि आपको पता है कि IIT, NITs, IIITs and GFTIs जो कि एक कठिन लक्ष्य है उसे पाने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ा है।

आज हम परिश्रम से जुड़े उन अहम बिंदुओं पर नजर डालेंगे जो अपके काम को आसान तो नहीं लेकिन आपकी मंजिल को एक अच्छी राह जरूर दिखा सकते हैं। तो जैसा कि मालूम है कि JEE Main 2019 के दूसरे पेपर का आयोजन 8 जनवरी 2019 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। अगर आप भी JEE Main 2019 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं जो जेईई मैन परीक्षा की तैयारी में आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित होंगे.. तो आइये आपको बताते हैं कि कौन से वो जरूरी टिप्स हैं जिसके जरिए आप JEE Main 2019 की अपनी तैयारी को और मजबूत कर करीब 250 से अधिक स्कोर ला सकते हैं ।

इसे पढ़े :-

How to crack JEE Main 2020 ?

अधिकांश बोर्ड परीक्षाओं में कठोर अध्ययन दिनचर्या को अपनाकर अच्छे अंक लाये जा सकते हैं, लेकिन इसके विपरीत JEE मेन में अत्यधिक कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ तक कि रट्टा मारने जैसी पद्धतियों पर बहुत अधिक निर्भरता भी इसमें ज्यादा कारगर साबित नहीं होती है। JEE मेन 2020 नाभा परीक्षा की प्रकृति और कठिनाई स्तर अन्य परीक्षाओं से काफी अलग है। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के हैं जिनके विकल्प अत्यधिक उलझाने वाले भी हो सकते हैं, ऐसे में दिए गए समय के प्रत्येक सेकंड का सही ढंग से उपयोग और सटीकता से प्रश्नों को हल करना अत्यंत लाभदायक होगा ।

JEE Main 2020-21 की तैयारी के लिए कौन-कौन से टॉपिक हैं ? Important जानिए.

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए, जेईई मेन सिलेबस (JEE Main Syllabus) में कई ऐसे टॉपिक्स शामिल हैं जो अधिकांश बोर्ड परीक्षाओं के डोमेन से बाहर आते हैं। इसलिए आप को कड़ी मेहनत के अलावा सही मार्गदर्शन की भी जरूरत होगी। यदि आप JEE Main 2020 को क्रैक निश्चित ही आप इस कठिनतम परीक्षा को पास करने के रहस्य को जान जाएंगे।

  1.  Syllabus: किसी भी परीक्षा की तयारी शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उस परीक्षा का सिलेबस | इसलिए छात्रों को JEE परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले लेटेस्ट(Latest) सिलेबस पता होना चाहिए |
  2. परीक्षा का फॉर्मेट (Examination Format): JEE परीक्षा का सिलेबस पता करने के बाद छात्रों को JEE परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में जानना चाहिए | अर्थात् JEE परीक्षा में कितने पेपर्स होते हैं और प्रत्येक पेपर में प्रत्येक सब्जेक्ट्स से कितने प्रश्न आते हैं |
  3. स्टडी मटेरियल (Study Material): अब छात्रों को सिलेबस और परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में जानकारी होने के बाद अच्छे स्टडी मटेरियल के बारे में पता करना चाहिए | स्टडी मटेरियल का सही चुनाव JEE परीक्षा में आपके के selection के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होता है |
  4. Theory पर ज्यादा focus करें: हम जानते कि JEE परीक्षा में Numericals और Theory दोनों ही महत्वपूर्ण हैं | लकिन छात्रों को Theory पर ज्यादा focus करने चाहिए क्योंकि परीक्षा में theory से ज्यादा प्रश्न आते हैं | और साथ ही साथ अगर छात्रों की Theory के concepts clear होंगे तो उनको Numericals करने में परेशानी नहीं होगी |
  5. सबसे पहले Basic Concepts को clear करें: छात्रों को सबसे पहले Basic Concepts को अच्छे से समझना चाहिए | अगर छात्रों के Basic Concepts ही clear नहीं होंगे तो उनको प्रश्न करने में परेशानी होगी |
  6. Chapter Notes बनायें: छात्र प्रत्येक chapter को complete करने के बाद उस chapter के Important points को अपने Chapter Notes में लिख लें जिससे परीक्षा से कुछ दिन पहले उन्हें पूरी book नहीं पढ़नी पड़ेगी और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा |

JEE Main 2020 Important dates

उम्मीदवार नीचे दी गई Important में दी गई संभावित तिथियों को देख सकते हैं:

जेईई मेन 2020 जनवरी परीक्षा तिथियाँ
आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथि जल्द सूचित किया जाएगा
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख जल्द सूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा की तिथियाँ जल्द सूचित किया जाएगा
परिणाम की घोषणा जल्द सूचित किया जाएगा
जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा तिथियाँ                 ————–
आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथि 10 may 2020
परीक्षा की तिथियाँ  (नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा 31 मार्च के बाद की जाएगी)
एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द सूचित किया जाएगा
परिणाम की घोषणा ————-

अवश्य पढ़े :-

jEE Main Exam pattern 2020

इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किये हैं। अधिकांश 10+2 बोर्ड परीक्षाओं में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि जेईई मेन 2020 में वस्तुनिष्ठ और न्यूमेरिकल प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। इसलिए, उम्मीदवारों को एक बड़े बदलाव के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में परीक्षकों द्वारा न सिर्फ कई सारे प्रश्न एक साथ पूछे जा सकते हैं बल्कि ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो मौलिक रूप से भिन्न हो सकते हैं या मामूली अंतर से एक जैसे भी दिखाई पड़ सकते हैं। जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) के परीक्षा पैटर्न से भलीभाँति परिचित हो जाने के बाद उम्मीदवार व्यर्थ की परेशानियों से बच जायेंगे।

1. JEE Mains Paper I Exam Pattern (Online)

Subjects No. Of Question(20 Objective,5 Numerical) Marks Total Time
Physics 25 100 3 Hours
Chemistry 25 100
Mathematics 25 100
Total 75 300

2. JEE Mains Paper II Exam Pattern (Online)

JEE Mains 2020 Will be of 3 hours duration with 82 questions in paper 2 and a total of 400 marks

Subjects No. Of Question(20 Objective,5 Numerical) Marks Total Time
Mathematics 25 (20+5) 100 3 Hours
General Aptitude 50 200
Drawing Skills 2 100
Total 77 400
  • अपने सिलेबस को जानें NCERT पुस्तकों को बार-बार पढ़ें :-
    बाजार में बहुत सारी पुस्तकें और क्वेश्चन बैंक उपलब्ध हैं जिनके कारण सही पाठ्यसामग्री (study material) के चयन में भ्रम पैदा होता है। यदि आप असमंजस की स्थिति में हैं कि किस पुस्तक को पढ़ा जाये या किस अध्ययन सामग्री के साथ जाएं, तो सबसे पहले आपको NCERT की पाठ्यपुस्तकों को पढ़कर अपने बुनियादी कॉन्सेप्ट्स को मजबूत करना चाहिए। इन कॉन्सेप्ट्स पर अच्छी पकड़ होने के साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि परीक्षा देते समय इन्हें अच्छी तरह से कैसे प्रयोग किया जाए।
  • पुस्तकों का चुनाव ध्यान से करें :-
    ऐसा देखा गया है कि यदि कोई सम्पूर्ण NCERT पर महारत भी हासिल कर लेता है तो भी JEE Main में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए यह तब तक पर्याप्त नहीं है, जब तक कि वह और अधिक एडवांस्ड पुस्तकें जैसे I.E. Irodov और I.L. Finar को नहीं पढ़ लेता है। यह सर्वविदित तथ्य है कि NCERT की किताबें कॉन्सेप्ट निर्माण करने वाली कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में से एक हैं। इसलिए इन एडवांस्ड पुस्तकों में छिपे रहस्यों को डिकोड करने का प्रयास करने से पहले, अपनी नींव का निर्माण करें, ताकि आप परेशानी आने पर घबराएं नहीं। नीचे दी गई तालिका में वे किताबें दी गई हैं जिनका उपयोग आप जेईई एडवांस की तैयारी के लिए कर सकते हैं।

JEE Main Books List 2020

जेईई के लिए केमिस्ट्री की पुस्तकें JEE Mains के लिए फिजिक्स की पुस्तकें JEE Mains के लिए मैथ की पुस्तकें
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री, ओपी टंडन कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ फिजिक्स भाग I और II, एच. सी. वर्मा हायर अलजेब्रा, हॉल और नाइट
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, ओपी टंडन फंडामेंटल्स ऑफ़ फिजिक्स, हैलिडे, रेसनिक और वॉकर को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, एस. एल. लोनी
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, डॉ एके विरमानी प्रॉब्लम्स इन जनरल फिजिक्स, आई. ई. इरोडोव डिफरेंशियल एंड इंटीग्रल कैलकुलस, एन. पिस्कुनोव
फिजिकल केमिस्ट्री, पी बहादुर युनिवर्सिटी फिजिक्स, फ्रीडमैन और यंग ट्रिग्नोमेट्री, एस. एल. लोनी
मॉडर्न एप्रोच टु केमिकल कैलक्युलेशन्स, आरसी मुखर्जी अंडरस्टैंडिंग जेईई फिजिक्स सीरीज, डीसी पांडेय प्रॉब्लम्स प्लस इन आईआईटी मैथमेटिक्स, एडी दास गुप्ता
फिजिकल केमिस्ट्री, एन अवस्थी प्रॉब्लम इन फिजिक्स, एसएस क्रोटोव कोर्स इन मैथमेटिक्स फॉर आईआईटी-जेईई, टाटा मैकग्रा हिल्स पब्लिकेशन
अरिहंत प्रैक्टिस बुक केमिस्ट्री फॉर जेईई मेन एंड एडवांस्ड कैलकुलस एंड एनेलिटिक ज्यॉमेट्री, थॉमस और फिन्नी
हमारी तरफ से आप सभी छात्रों को आईआईटी JEE परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!!
2 Comments
  1. Nikhil says

    IIT questions paper

    1. Sarkariexambook says

      ok

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!