Saraswati Vandana 2021 in Hindi : सरस्वती वंदना 2021
सरस्वती वंदना 2021 Saraswati Vandana in Hindi , माँ सरस्वती की पूजा के लिए सरस्वती वंदना गीत का विशेस महत्व है| माँ सरस्वती ज्ञान की देवी और भगवान ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं| ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती श्वेत वस्त्र धारण करती हैं और उनके हाथों में सदैव वीणा शोभायमान रहती है| समस्त छात्रों और ज्ञानार्जन के इच्छुक व्यक्तियों को माँ सरस्वती की वंदना करनी चाहिए, क्यूंकि माँ ज्ञान का दात्री हैं उन्हीं की कृपा से हमारी बुद्धि और मन कार्य करते हैं|
- इसे पढ़िए : Union Budget 2021-22 क्या है ? Top Headline Budget 2021-22 in Hindi
- इसे पढ़िए : Indian Constitution book in Hindi (भारतीय संविधान Notes)
Saraswati Vandana ( सरस्वती वंदना 2021 )
हे विद्या की देवी सरस्वती
मैया हम पर उपकार करो
विद्या का दान हमें देकर
मैया हमरा उद्धार करो
माँ हमको भी बुद्धि दे दो
मन को हमारे शुद्धि दे दो
करती हो माँ काहे देरी
समझो मैया विपदा मेरी
सुन लो माता विनती हमारी
आ जाओ कर हंस सवारी
हम हैं माँ मूरख अज्ञानी
हम तो तुम्हरी पूजा न जानी
फिर भी हैं हम लाल आपके
विनती मेरी स्वीकार करो
माँ हर युग में सदा आपकी
जय जयकार हुई है
सारा ब्रह्मांड है माँ तुमसे
ए वेद पुराण सभी हैं
माँ तुम्हरे बिन ब्रह्म देव भी
भाग्य नहीं लिख पाते
बिना आपके कुम्भकर्ण को
निन्द्राशन कैसे दिलाते
माँ बसो मेरे अन्तर्मन में
मुझ में भी चमत्कार करो
हे वीणा वादिनी शारदे माँ
वीणा की तान सुना दीजै
उलझ गया संसार में हूँ
मुझमें मुस्कान माँ ला दीजै
हर रात चाँदनी हो मेरी
हर दिन को माँ त्यौहार करो
माँ है अथाह संसार का सागर
क्या खोया क्या मैंने पाकर
कृपा करो माँ अगर आप तो
हो जीवन धन्य धरा पर आकर
मानुष जनम मिला कृपा से
नहीं जाना है इसे व्यर्थ गँवा कर
माँ बीच भँवर में फँसी है नैया
हमरी नैया पार करो,
हमरी नैया पार करो !!