Top 3 Website to Buy and Sell Bitcoins in India

best cryptocurrency exchange in india 2022

0

दोस्तों ..! मुझे जहाँ तक उम्मीद है आपने Bitcoin का नाम तो सुना ही होगा. और आप इस ब्लॉग पर Bitcoin के बारे में डिटेल से जानने के लिए ही आयें है. Top 3 Website to Buy and Sell Bitcoins  1 साल पहले कोई भी इसके बारे में चर्चा नही कर रहा था लेकिन आज इन्टरनेट पर सिर्फ Bitcoin की ही बात की जा रही है .

इंडिया में BITCOIN खरीदने और बेचने के लिए टॉप 3 वेबसाइट

बिटकॉइन कहाँ से ख़रीदे? अगर आप इन सवालो के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह है. क्योकि आज मै आपको Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins in India के बारे में बताने वाला हु इसके साथ-साथ इए आर्टिकल में Bitcoin Investment के बारे में भी जानकरी दूंगा. आप सभी को शायद नहीं पता होगा लेकिन Bitcoin legal हो गया है. अब आप Bitcoin खरीद और बेच सकते है. अगर आप Share Market की तरह Online Bitcoin में Invest करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े.

Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins in India

Bitcoin एक Cryptocurrency है और यह दुनिया का सबसे powerful cryptocurrency है. आज के समय में लोग सोने से ज्यादा बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना ज्यादे फायदेमंद समझते है और आप इसका आईडिया इस बात से लगा सकते है की 2016 में एक बिटकॉइन का price केवल 31,805 रुपये था और आज 40,71,238 रुपये है. तो आप समझ सकते है की बिटकॉइन में निवेश करना कितना फायदेमंद है. ऐसे में हम यहाँ पर इंडिया के टॉप 3 बेस्ट प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने वाले है जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है.

Bitcoin एक Electronic Money है जिसे आप केवल Online खरीद या बेच सकते है, Bitcoin किसी भी देश का Currency नहीं है But फिर भी यह बहुत से देश में use होता है जिसमे India भी है. अगर आप भी Bitcoin Buy & Sell करना चाहते है तो आप Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins के बारे में अच्छे से पढ़े और Online invest करके पैसे कमाए.

Bitcoin क्या है (What is Bitcoin):

दोस्तों सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि आखिर ये BitcoinBitcoin एक Electronic Currency है, एक ऐसी Currency जिसे आप Touch नहीं कर सकते है | देख नहीं सकते है बस Bitcoin को आप Electronically Store कर सकते है | Bitcoin एक Crypto-currency payment System है जिसका कोई भी Authorized Bank नहीं है | और ना ही Organization इसे कण्ट्रोल करता है | इसलिए Bitcoins का Price बहुत तेजी के साथ उपर नीचे होता रहता है | और इस समय एक Bitcoin का Price है करीब $10410 जो की लगभग 670403 भारतीय रुपये के बराबर है और इस समय आप आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो हो सकता है इससे भी ज्यादा हो.आज के समय Cryptocurrency में निवेश करना सोना और Share market से भी ज्यादा फायेमंद माना जाता है. इसके बारे में हमने ऊपर बताया अगर आप 2016 में केवल 31,805 रुपये बिटकॉइन में निवेश किये होते तो आज वो 40,71,238 रुपये हो जाते है. इतना ज्यादा फायदा किसी शेयर और गोल्ड में नहीं मिलेगा. ऐसे में आज भी Bitcoin Price High हो रहा है हर दिन और लोग जितना जल्दी हो सके अपने पास खरीद कर इसे सेव कर रहे है.

अगर आपको Bitcoins का Price chart check करना है | तो आप Google पर सर्च कर सकते है | और Bitcoin को सभी देश के Currency से Compare कर सकते है |

1 BTCxIndia:

यह India सबसे Trending site है जहा से आप बहुत आसानी के साथ Bitcoin खरीद और बेच सकते है. BTCxIndia site का Interface बहुत easy है जिसे कोई भी Bitcoin Traders (Bitcoin खरीदने और बेचने वाले लोग) आराम से Account बनाकर Bitcoins Buy & Sell कर सकता है. अगर आप Bitcoins में पहली बार invest करना जा रहे है तो यह site आपके लिए सबसे बेस्ट है.

इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आप किसी भी तरह का Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है. जिसमे बहुत सारे Indian कोइन्स भी है. लेकिन इसका सबसे खाश फीचर बिटकॉइन के लिए यहाँ पर पूरा एक वॉलेट मिल जाता है. जिसमे आप अपने कॉइन को खरीद और बेच सकते है और साथ में एक unique wallet link और नाम मिल जाता है जिससे आप किसी दूसरे व्यक्ति से बिटकॉइन हासिल कर सकते है.

BTCxIndia वेबसाइट पर आपका Account 48 hour में Verify हो जाता है उसके बाद आप ICICI bank के द्वारा आप Bitcoin Sell & Buy कर सकते है. यहाँ पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है आप वेबसाइट पर जाकर अपना ईमेल और नाम दर्ज करके पासवर्ड सेट करे. अकाउंट बन जायेगा उसके बाद अकाउंट को वेरीफाई करके अकाउंट डिटेल ऐड कर सकते है जिस बैंक से आपको बिटकॉइन खरीदना और बेचना है.

2 Unocoin:

Bitcoin खरीदने के लिए Unocoin सबसे popular website है क्योकि इसको Beginner के लिए बनाया गया है अगर आप पहली बार India में Bitcoin में Invest करने के बारे में सोच रहे तो Unocoin आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकता है जहा पर आप Secure तरीके से Bitcoin खरीद और बेच सकते है. Unocoin का Interface एकदम किसी Bank के UPI app जैसा है और इसके सारे Feature भी UPI app जैसे ही है , जैसे की Wallet, Recharge, Send , Deposit, Withdraw etc. इसके साथ -साथ Unocoin में आपको 2 Step Authentication मिलता है जो आपके Account Secure बनता है.

इसको बनाया गया है इंडियन कस्टमर को ध्यान में रखते हुए जो की छोटा निवेश करना चाहते है और पैसे पर कण्ट्रोल चाहते है. यहाँ पर आपको बिटकॉइन निवेश पर भी कण्ट्रोल मिलता है और साथ में डिजिटल गाइड मिलता है ताकि मार्किट में चल रहे चेंज को आप देख सके और उसी हिसाब से तय कर सके की आपको निवेश करना है या नहीं. इस समय Unocoin के साथ 13 लाख से ज्यादा कस्टमर जुड़ चुके है जो की इस प्लेटफार्म से Cryptocurrency खरीदते और बेचते है. ऐसे में आप समझ सकते है की यह कितना trusted platform है.  यहाँ पर Bitcoin price calculator से लेकर कस्टमर सपोर्ट तक सब कुछ मिलेगा. Unocoin वेबसाइट पर आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये Invest कर सकते है उसके अगर आप और invest करना चाहते है तो आप Daily, Weekly या Monthly पर कर सकते है.

BTCxIndia पर Account Create करे..

Read More :- 

3 LocalBitcoins:

यह सबसे Secure Website है जहा से आप Bitcoin Buy & Sell कर सकते है क्योकि LocalBitcoins में 2 Step Authentication के बाद भी आपको Account Security के option मिलते है जिससे आप अपने Online Account को secure कर सकते है. अगर आप Direct Cash या PayPal Method का use करके Bitcoin Buy करना चाहते है या अगर आपके पास Bitcoins है और आप Direct Cash पर बेचना चाहते है.

If you want to reach more and more people to buy bitcoin and sell it, then this website is for you. Because it is a famous website in India as well as in Europe and millions of people use it to buy and sell digital currency. In such a situation, if you want to use any payment method and buy bitcoin from it, then use it.

Top 3 Website to Buy & Sell Bitcoins in India

So you can use LocalBitcoins website. Along with this, many more ways will be found on the LocalBitcoins website by which you can buy or sell Bitcoins in India.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!